समस्त संगोष्ठी का आयोजन कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ ऑफिस में किया गया
बांदा । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा सोमवार से शुरू किया गया है जिसको लेकर भव्य उद्घाटन एवं समस्त संगोष्ठी का आयोजन कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ ऑफिस में किया गया । जिसमें मुख्य रूप से आरटीओ अनिल कुमार , एआर टीओ शंकर जी सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक, एडिशनल सीएमओ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण उप निरीक्षक यातायात त्रिलोकी नाथ पांडे, मंडलीय मास्टर ट्रेनर डॉoपीयूष मिश्रा, समाजसेवी ओoपीo तिवारी ट्रक यूनियन से जयराम सिंह बस यूनियन से संतोष पटेल, मयंक गुप्ता, इत्यादि बस ट्रक ऑटोमेटिब के पदाधिकारी के बीच में आयोजन किया गया इसमें नोडल विभाग, परिवहन ,यातायात, स्वास्थ्य शिक्षा, लोक निर्माण इत्यादि को शासन स्तर पर ही विभिन्न कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में एआरटीओ शंकरजी सिंह ने समस्त उपस्थित बंधुओ से अपील की की ओवर स्पीड से बचें तथा मतदान अवश्य करें यह पखवाड़ा सोमवार से से 4.मई तक चलाया जाएगा जिसमें सभी लोग यातायात पखवाड़े के नियमों का पालन करें। यातायात पखवाड़े के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया और जहां भी जो कमियां थी उसके बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके दुर्घटना ना हो । गोष्टी के उपरांत सड़क सुरक्षा पखवाड़े वाले प्रचार वाहन को सभी अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिले में 15 दिनों तक अनाबृत चलता रहेगा और सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करता रहेगा वैसे भी लोग सहयोग की भावनाएं बनाए रखें। लोगों को नियमों के बारे में जागरूक करने का संकल्प लें । कार्यक्रम के अंत में आरटीओ अनिल कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सभी को इस इस पखवाड़े के तहत जागरूक करने के लिए अस्वस्त किया कि सभी लोग आपस में मिलकर सभी लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करेंगे।




























































































































































































































































































































































































































































































































































































