नगर में प्रतिदिन जयकारे लगाते हुए भक्त जाते है शीतला माता मंदिर
सण्डीला / हरदोई चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर दूसरे दिन भक्त माँ शीतला देवी मंदिर में प्रतिदिन अपनी अपनी मन्नत लेकर आते है ।
जिनकी 6,माह में मन्नत अवश्य पूरी हो जाती है ।
नवरात्र के दिनों में सण्डीला नगर व ग्रामीण क्षेत्र
भक्ति मय नजर आने लगता है ।
इस वर्ष नगर से नगर पालिका के पीछे मंदिर एवँ चौपार टोला , बरौनी ग्रामीण क्षेत्रों से सोम, मीतों , शिवनगरा, बेगमगंज, आदि कई ग्राम से लोग माता जी का रथ सजाकर रथ पर माता जी की स्थापना करके प्रातः 5 बजे नगर के मुख्यमार्ग से माता जी के भजन व जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी लेकर माँ शीतला देवी मंदिर पहुंचते है एवँ माता शीतला देवी मंदिर में सभी श्रद्धालु अपनी अपनी मन्नत मांगते हुए पूजा अर्चना करते है ।
कई वर्षों से नवरात्र के दिनों में प्रभात फेरी निकाली जाती है। नगर पालिका के पीछे मंदिर से अतुल जायसवाल एवँ चौपार टोला में अमन अर्कवंशी , मुबीत कश्यप , बिजेंद्र अस्थाना , मोहन , राजेश कश्यप , हरिकिशुन कश्यप , किशन कश्यप , करीमा , रामकुमार झंझटी , रामू टोटो , दुर्गेश, प्यारे लाल, शोभित, दिनेश कश्यप, आदि सैकड़ो श्रद्धालु प्रातः काल प्रभात फेरी निकालते हैं एवं शाम को आरती होने के उपरांत भजन कीर्तन आदि होते है ।