मल्लावां (हरदोई) राष्ट्रीय प्रस्तावना
माता मान देवी मंदिर श्यामपुर स्थित साईं मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव में आयोजित जागरण में गायक कलाकारों द्वा
रा भजन प्रस्तुत भजनों एवं झांकियों से पूरी रात भक्तगण झूमते रहे।
मंदिर के पुजारी विकास तिवारी एवं लखनऊ से पधारे पंडित ए के अनजाना ने मुख्य यजमान दिल्ली से पधारे महेश सिंह एवं मीनू सिंह अर्कवंशी द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन एवं ज्योति जलाकर जगराते का शुभारंभ कराया। सरगम जागरण पार्टी लखनऊ के संचालक बबलू अलबेला ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ जगराते का शुभारंभ किया और चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है सुनाया । मऊ से पधारे गायक राकेश लक्खा ने माता का भजन मेरी मैया का चोला है रंग लाल शेरावाली का चोला है रंग लाल तथा साईं भजन बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शिरडी वाले बाबा सहित कई भजनों को सुनाकर भक्तगणों को मंत्र मुग्ध किया।
गायिका मानसी द्विवेदी कानपुर ने साईं बाबा के भजन शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली, लब पे दुआएं आंखों में पानी सर तेरे दर पे पर है झोली खाली तथा खाटू श्याम बाबा का भजन हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ मुझको बाबा श्याम गले से लग जाओ सुनाकर भक्तों को खूब झुमाया। लखनऊ के सुनील झांकी वालों ने गणेश जी , राधा कृष्ण , शिव पार्वती एवं साईं बाबा सहित कई झांकियां एवं कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया अंत में तारा रानी की कथा के साथ प्रसाद वितरण कर समापन हुआ।
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश सिंह अर्कवंशी, मीनू सिंह अर्कवंशी , संडीला विधायिका अलका अर्कवंशी, भाजपा नेता एवं माता मानदेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश पाठक, विपिन सोनी, सियाराम अर्कवंशी, गौरव सोनी,रामकिशन, अनिल अर्कवंशी सत्य शील पांडे ,महेश गुप्ता ,धीरज सोनी , मनीष वर्मा , आकाश ओमर निक्की, अभिषेक सिंह ,सरोज अर्कवंशी, रवि सैनी ,अंशु सिंह पटेल ,हर्षित, धीरू अर्कवंशी, अवधेश अर्कवंशी, अंशु पटेल, रोहितपटेल, अमर सिंह ,भोला सैनी, रोहित पटेल सहित कई भक्तों का विशेष योगदान रहा।