मतदान तिथि से पूर्व सभी तैयारियां पूरी हो।
धौरहरा एस डी एम व तहसीलदार रहे मौजूद
धौरहरा खीरी लोकसभा 2024 के आम चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश पर 29 लोकसभा क्षेत्र धौरहरा में भेजे गए प्रेक्षक ने मंगलवार को 141 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर हक़ीक़त परखी इस दौरान उनके साथ एस डी एम व तहसीलदार मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 29 धौरहरा के लिए चुनाव आयोग से भेजें गये सामान्य प्रेक्षक आई ए एस श्रीधर चेरुकुरी ने 141 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ उचंगाव,सिसैया,मुरावनपुरवा व गनेशपुर आदि बूथों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ब्वस्थाओ को परखा।व मतदान स्थलो तक आने जाने वाले मार्गों को समय से पहले ठीक कराने हेतु निर्देश दिए।आयोग के निर्देश पर संचालित पुलिस चेकपोस्ट मुरावनपुरवा में वाहनो की चेकिंग अपने सामने कराई व क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में शुरूआत से गांव की महिलाओं द्वारा मतदान में भाग नही लेने पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल,ए एन एम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मुलाकात कर महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का फरमान सुनाया। चुनाव प्रेक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को मतदान से पूर्व सारी प्रक्रिया दुरुस्त करने के निर्देश दिये। लोकसभा 29 प्रेक्षक के क्षेत्र भ्रमण के दौरान धौरहरा एस डी एम राजेश कुमार व तहसीलदार आदित्य विशाल पूरे समय मौजूद रहे।

.jpg)






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































