राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आधुनिक युग में बढ़ रहे अपराधों में साइबर अपराध की भूमिका काफी अहम् है, क्योंकि इसमें निर्दोष और भोले भाले लोगों को ही निशाना बनाया जाता है! जिसके बचाव का मात्र एक विकल्प जन जागरूकता ही है!
साइबर अपराध रोकने व इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने विकासखंड का कछौना स्थित श्री जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया! इसके तहत बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी देकर उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए!
कोतवाल कछौना प्रेम सागर सिंह ने बताया इसके बचाव के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा न करें! साथ ही किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें!
पुलिस टीम ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध कई प्रकार से होते हैं, जिसमें जालसाज आपके अकाउंट हैक, सामाजिक प्रतिष्ठा, वित्त व व्यवसाय को विभिन्न तरीकों से भारी नुकसान पहुंचाते हैं! साथ ही समय समय पर अपराध के तरीके भी बदलते रहते हैं! उन्होंने बताया कि आपकी सहायता के लिए यदि कोई अंजान व्यक्ति बैंक, टेलीफोन, बिजली, आयकर या पुलिस विभाग बताकर आपसे जानकारी मांगे तो बिल्कुल न दें, बल्कि विभाग से संपर्क करें! इसके साथ ही अपराधी महिला या पुरुष डिजिटल माध्यमों से आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और कुछ समय बाद आपकी सारी जानकारियां जुटा कर आपको ब्लैकमेल करते हैं! ऐसा करके वे आपसे भारी धन उगाही करते हैं और ऐसा न करने पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को तार-तार करते हैं!इसलिए ऐसे अपराध के तारीकों के बारे में जाने व लोगों को भी जागरूक करें!
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह कांस्टेबल तूफान सिंह व पुलिस टीम, विद्यालय प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह पटेल, प्रदीप कुमार व समस्त विद्यालय स्टाफ सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!


























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































