Baba Langde Das's hut will shine at a cost of one crore
  • August 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं ने विधायक का जताया आभार

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कछौना के ग्रामसभा पतसेनी की भूमि पर स्थित लगभग चार सौ वर्ष प्राचीन श्री राम जानकी हनुमान मंदिर व बाबा लंगड़े दास कुटी असंख्य श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है! यह आश्रम नगर पंचायत कछौना पतसेनी से बिल्कुल सटा होने के साथ-साथ लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित है! आश्रम के नाम लगभग बारह एकड़ ज़मीन व बाग़ है! इस आश्रम पर छोटे-बड़े अनुष्ठान प्रायः होते रहते हैं! प्रतिदिन नगर, गांव व क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं! यहां ज्येष्ठ माह में पूरे महीने प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं! मंदिर परिसर में मेले व भण्डारों का आयोजन होता है! लेकिन अभी तक शासन स्तर से पर्याप्त आर्थिक सहयोग न मिलने के कारण आश्रम मंशानुरूप विकसित नहीं हो पाया!

 ऐसी मान्यता है कि इस कुटी के हनुमान भक्त संत को वेष बदलने की शक्तियां प्राप्त थी, जिससे कि वह एक दिन बाग़ में हिरण रूप भ्रमण कर रहे थे, तभी अंग्रेज शिकारी ने उनके तीर मारा, तीर उनके पैर में लगा और घायल होकर वह मंदिर आ गए! खून के निशान का पीछा करते-करते शिकारी कुटी में पहुंचा जहां हिरण को बाबा के वेष में देखकर वह आश्चर्यचकित हो गया! फिर उसने बाबा से बहुत क्षमा याचना की! तभी से बाबा को लंगड़े दास तथा आश्रम का नाम बाबा लंगड़े दास कुटी के नाम से जाना जाने लगा!

 मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रजनेश सिंह,सर्वराकार रुद्रदास सहित सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने मंदिर सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के लिए शासन से आर्थिक सहयोग क़ी मांग की! जिसे सरकार के पर्यटन विभाग की राज योजना के अंतर्गत एक करोड रुपए के बजट को मंजूरी मिल गई है! कार्य पूरा होने से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा!

 मंदिर कमेटी ने बताया इस राशि से संत निवास, परिक्रमा मार्ग, मुख्य द्वार, पेयजल, शौचालय, जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा!

 इस खबर से पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है! सभी ने विधायक रामपाल वर्मा के इस अथक प्रयास की सराहना कर सरकार का आभार जताया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *