
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यों एवं शिकायत निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। विवेकानन्द सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में बन रहे यूपी सीडा टेक्सटाइल पार्क के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में, गुणवत्ता परक और पारदर्शिता के आधार पर पूरे किए जाएं। उन्होंने टेक्सटाइल पार्क की बाउण्ड्रीवाल का कार्य शासन से धनराशि प्राप्त होते ही शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने पर बल दिया। साथ ही अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे कार्ययोजना बनाकर व्यक्तिगत रुचि लेते हुए शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें।
इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी ने 01 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक के स्टार सन्दर्भों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं आख्या का अवलोकन किया तथा शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संपर्क करें और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। भूमि विवाद से संबंधित धारा 116 के प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने तथा चकरोड की पैमाइश से जुड़े मामलों को लंबित न रखने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील बिलग्राम के कुछ मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए।
इन दोनों बैठकों में अपर जिलाधिकारी (वि0र0) प्रियंका सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।