• October 9, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान (Two Phase Voting in Bihar) होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को। वहीं, सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी इसी दौरान कराए जाएंगे। चुनाव को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने तैयारी पूरी कर ली है और 8.5 लाख से ज्यादा अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।

 8.5 लाख अधिकारी रहेंगे तैनात, हर स्तर पर निगरानी सख्त

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि तैनात किए जाने वाले कुल 8.5 लाख कर्मियों में से करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी, 28,370 मतगणना अधिकारी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल होंगी। इसके अलावा 90,712 BLO (Booth Level Officer) और 243 ERO (Electoral Registration Officer) भी मतदाताओं से जुड़े सवालों का जवाब देने और सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पहली बार ECINET ऐप और वोटर हेल्पलाइन की सुविधा

इस बार चुनाव आयोग ने ECINET App लॉन्च किया है, जिससे बिहार के मतदाता अपने बीएलओ और ईआरओ से सीधे संपर्क कर सकेंगे। ऐप की मदद से वे वोटिंग, बूथ, शिकायत या मतदान प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे पा सकेंगे। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। मतदाता अपने क्षेत्र के STD कोड के साथ +91 (STD Code) 1950 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

हर विधानसभा सीट पर पर्यवेक्षक रहेंगे तैनात

पहली बार बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में Election Observers की तैनाती की जाएगी। कुल 243 विधानसभा सीटों पर नियुक्त पर्यवेक्षक बाहरी राज्यों से होंगे। ये अधिकारी आयोग की निगरानी में काम करेंगे और राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों से नियमित रूप से संवाद करेंगे।
उनके नाम और संपर्क नंबर भी ECINET ऐप पर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *