राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 बीएलओ को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोत्साहन धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पाने वाले बीएलओ को 3000 रुपये, द्वितीय को 2000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ सहित अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे।
इसी दौरान डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गणना प्रपत्रों की समयबद्ध वापसी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और अब भी काफी संख्या में मतदाताओं ने प्रपत्र बीएलओ को नहीं सौंपे हैं।
डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए शीघ्र अपना गणना प्रपत्र जमा करें। जिनके प्रपत्र 4 दिसंबर तक प्राप्त होंगे, उन्हीं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को 2003 से संबंधित पुराने विवरण उपलब्ध नहीं हैं तो वे वर्तमान विवरण भरकर बीएलओ को सौंप दें। बीएलओ आवश्यक मदद उपलब्ध कराएंगे। मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी प्रपत्र जमा कर सकते हैं।
बैठक में एडीएम सिद्धार्थ, एसडीएम अभिषेक वर्मा, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


























































































































































































































































































































































































































































































































































































