District Magistrate held a meeting of the District Traders' Committee
  • January 12, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डा. अमित पाल ने उदयन सभागार में आयोजित जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15×20 फीट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, अंतू का पुरवा वार्ड संख्या–06 दारा नगर में विद्युतीकरण तथा रास्ता एवं नाली की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि संबंधित कार्य प्रगति पर हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ओसा मंडी परिसर के भीतर तौल हेतु धर्मकांटा लगाए जाने की मांग पर अधिकारियों ने बताया कि धर्मकांटा स्थापना के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उद्यमीगण में रमेश अग्रहरि, प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *