Disposal of complaints and benefits of schemes in public hearing
  • September 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति का राशन कार्ड बनाया गया, तीन बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया, एक व्यक्ति को दिव्यांग पेंशन योजना तथा दो लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा, एक महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। भूमि से संबंधित मामलों में उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराधिकार संबंधी किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए और कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित किसी आवेदन को भी विलंबित न किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *