
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अनंगपुर मंडल में भारतीय जनता पार्टीद्वारा चलाए जा रहे सम्मान समारोह में आज कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया मण्डल कार्यालय अनंगपुर में अनंगपुर मंडल के सभी शक्तिकेंद्र संयोजक का भाजपा अनंगपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, महामंत्री श्याममोहन बाजपेयी के द्वारा अंगबस्त्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया, मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहाँ की संघटन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शक्तिकेंद्र संयोजक की होती है पार्टी के अभियान प्रत्येक बूथ पर शक्तिकेंद्र संयोजक द्वारा ही पूरे होते है इस अबसर पर मण्डल अध्यक्ष अनंगपुर रोहित सिंह, मण्डल महामंत्री श्याममोहन बाजपेयी, शक्ति केंद्र संयोजक लखनौर रामप्रताप सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक कमालपुर रमेशपाल सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक नइबस्ती नरेन्द्र सिंह चौहान, शक्तिकेंद्र संयोजक पिपरिया धर्मप्रकाश, शक्तिकेंद्र संयोजक वीरमपुर कुंवरपाल, शक्तिकेंद्र संयोजक भरखनी अभिषेक सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक बिल्सर हिलन महेशपाल सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक मलिकापुर रंजन सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक माननगला गामा सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक धानीनगला रोहिताश सिंह, शक्तिकेंद्र संयोजक बरुआरा राजीव सिंह, शक्ति केंद्र मैकपुर अनमोल दीक्षित, शक्तिकेंद्र संयोजक सुल्तानपुर इंद्रजीत चौहान उपस्थित रहे!