
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्थायी लाइसेंसी पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी गोला एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र की सभी स्थायी लाइसेंसी पटाखा दुकानों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र की मोहम्मदी रोड एवं तहसील रोड स्थित पांच दुकानों सहित ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम भैंठिया, जलालपुर व मूड़ा सवारन में संचालित लाइसेंसी पटाखा दुकानों की जांच की गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने एवं विस्फोटक नियमों के तहत ही पटाखों का भंडारण व विक्रय करने के निर्देश दिए।