"Mission Shakti-5.0" launched, International Para Badminton player honoured
  • September 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कलेक्ट्रेट परिसर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति–5.0” के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन हरदोई में हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने सहभागिता की तथा अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा, नवांगतुक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा उपस्थित रहीं राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सम्मान के उद्देश्य से “मिशन शक्ति” अभियान का पहला चरण 17 अक्टूबर 2020 को शुरू किया गया था। अब तक इसके चार चरण सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं और पांचवां चरण 3 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ गृह विभाग, 28 अन्य विभागों, समाजसेवी संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों ने सक्रिय सहभागिता की है। पहले चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदेशभर में 9 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँच बनाकर उन्हें सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *