Nomination letters given to officials of Sandila Press Club
  • February 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

पत्रकारों को एकजुटता के साथ रहना चाहिए – मनोज तिवारी

संडीला / हरदोई : संडीला प्रेस क्लब की एक बैठक संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अस्थाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन संयोजक मुईज सागरी ने किया। इस अवसर बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार वसीम अहमद सिद्दकी ने कहा कि पत्रकारों के बीच मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि राजेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एकता से ही हम अपनी समस्याओं का निपटारा कर सकते है। विशिष्ट अतिथि व जिला स्तरीय पत्रकार मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे प्रभु श्रीराम ने वनवास के दौरान चाहते तो राजाओं का साथ लेकर लंका पर विजय कर सकते थे लेकिन उन्होंने कोल भील आदि का साथ लेकर लंका विजय की थी उसी तरह प्रेस क्लब भी सभी को जोड़कर चलने का काम करेगा। हरि अमोल सिंह ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए एक साथ मिलकर काम करने की बात कही।
बैठक का संचालक करते हुए मुईज सागरी ने कहा कि संडीला प्रेस क्लब पर स्थानीय पत्रकारों का स्वागत किया गया ।
प्रेस क्लब बिना भेदभाव के सभी के साथ खड़ा रहेगा। बैठक में प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें संरक्षक मंडल में वसीम अहमद सिद्दकी, अनुराग अस्थाना, मनोज तिवारी, हरि अमोल सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य – मो0 अब्बास, हुमायूं चौधरी, अंगूरी शंकर सिन्हा, संयोजक – मुईज सागरी, प्रभारी – प्रभात अस्थाना, अध्यक्ष – लालचंद्र चौरसिया, महामंत्री – हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष – रितेश सिंह लकी, उपाध्यक्ष-गंगाराम व उदय प्रताप चौरसिया, मन्त्री-अनिल राठौर, मो0 आरिफ़, संगठन मंत्री – रामानुज यादव, संयुक्त मंत्री-मोo शाहब सिद्दीक़ी व मोoहस्सान, प्रचार मंत्री – तौहीद अहमद व अभिषेक सोनी, विधि सलाकार – एडवोकेट जितेंद्र सिंह व अनिल द्विवेदी तथा कार्यकारणी सदस्य अमित कुमार मौर्य, मोoअमान, रोहित वर्मा, अतीश शर्मा, आशीष गुप्ता, नितिन गुप्ता को मनोनीत किया गया है। इसके पश्चात प्रेस क्लब में मान सिंह यादव व मो हसनैन को सदस्य बनाया गया तथा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को संरक्षक मंडल द्वारा मनोनयन पत्र वितरित करने के साथ स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *