Poetry recitation of Shabdakshar Lakhimpur-Kheeri completed
  • September 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : वरिष्ठ कवि बेनीराम अन्जान की अध्यक्षता में शब्दाक्षर लखीमपुर-खीरी का काव्यपाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. द्वारिका प्रसाद रस्तोगी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीकान्त तिवारी कान्त और प्रदेश संगठन मंत्री शब्दाक्षर उत्तर प्रदेश शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह ने आयोजन पर बधाई दी। शशिकान्त मिश्र ‘शशि’ ने मां सरस्वती की आराधना की, जिसके बाद बृजेश तिवारी बृजेश की वाणी वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। काव्यपाठ में सन्तकुमार बाजपेयी ‘सन्त’, डॉ. वीरेश बाजपेयी, आलोक तिवारी आलोक, प्रमोद गुप्ता भोले, भगवती प्रसाद बेधड़क, बृजेश तिवारी बृजेश, श्याम मोहन मिश्र, नवनीत गुप्ता, विद्याराम रस्तोगी, रमेश पाण्डेय ‘शिखर शलभ’ तथा रमाकान्त चौधरी आदि कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से समा बाँध दिया और खूब सराहे गए। कार्यक्रम का संचालन सुरेश ठाकुर ने किया। अंत में अध्यक्षता कर रहे बेनीराम अन्जान ने सभी कवियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अगले आयोजन तक कार्यक्रम के विराम की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *