
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना हैदराबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी ढखबा के ग्राम निवासी कामिनी देवी पत्नी स्वर्गीय रामचन्द्र ने अपने पुत्र लारेन्स (उम्र 35 वर्ष) के अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की सूचना चौकी प्रभारी महादेवी को दी थी। परिजनों के अनुसार लारेन्स 16 सितम्बर को बिना बताए घर से लापता हो गया था। चार दिन तक रिश्तेदारों व आसपास तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने 19 सितम्बर को चौकी ढखबा में गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलते ही चौकी प्रभारी महादेवी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद 21 सितम्बर की सुबह पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपने पुत्र की सुरक्षित वापसी पर परिवार ने राहत की सांस ली और चौकी प्रभारी महादेवी की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।