Swami Vivekananda's birth anniversary and National Youth Day celebrated with enthusiasm
  • January 12, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के तत्वावधान में सोमवार को महान संत, विचारक एवं राष्ट्रप्रेरक स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें एम.बी.बी.एस. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरस्वती जयसवाल यादव (आचार्य) एवं डॉ. रविरंजन सिंह (सह-आचार्य) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, संगोष्ठी, युवा संवाद एवं रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों तथा युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। आत्मविश्वास, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा ही सच्ची सफलता का मार्ग है। वहीं डॉ. नरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर लें, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। स्वामी विवेकानंद का अमर संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” इस अवसर पर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इस अवसर पर डॉ. अरिन्दम चक्रवर्ती, डॉ. विकास कुमार, डॉ. नन्दनी राधव, डॉ. अंकित कुमार तिवारी, डॉ. संदीप कुमार सहित महाविद्यालय में कार्यरत सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट, कर्मचारीगण तथा एम.बी.बी.एस. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *