The District Magistrate held a meeting in Fatehpur Shahabpur village and listened to the problems of the villagers.
  • November 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : गाँव की समस्या–गाँव में समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज ग्राम फतेहपुर सहाबपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, आवास आदि विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे पात्र ग्रामीणों से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को गांव में विशेष कैंप लगाकर सभी पात्र लोगों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने किसानों से धान को केवल क्रय केंद्र पर ही बेचने एवं पराली न जलाने की अपील की। महिलाओं को उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व शिक्षण कार्य के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध हो रही हैं। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराये गये कार्यों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये और ग्राम स्थित सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता एवं स्वच्छता की जांच करायी जो संतोषजनक पायी गयी। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी संपन्न कराया।चौपाल के दौरान अधिशासी अभियंता, विद्युत चायल के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा नलकूप खराब होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, नलकूप को तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विद्युत संबंधी अधिक शिकायतें मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी को गांव में विशेष कैंप लगवाकर सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता, जल निगम ने बताया कि गांव में कनेक्शन का कार्य शेष है। जिलाधिकारी ने 15 जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत कनेक्शन पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *