राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज मां शीतला अतिथि गृह सयांरा में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जाए। एकीकृत बागवानी मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि जनपद की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शासन को प्रस्ताव भेजकर लक्ष्य बढ़वाया जाए तथा किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाय। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा में लक्ष्य 1190 हेक्टेयर के सापेक्ष 800 हेक्टेयर की प्रगति पाए जाने पर राज्यमंत्री ने किसानों को जागरूक कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी की भूमि अत्यंत उपजाऊ है इसका अधिकतम लाभ किसानों को मिलना चाहिए।
राज्यमंत्री ने जनपद में अधिक से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए आमजन को जागरूक व प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित करने तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों हेतु एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर बल दिया। साथ ही किसानों को कोल्ड रूम का भ्रमण कराने एवं जनपद में कोल्ड रूम व कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जनपद में मशरूम, शिमला मिर्च एवं स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इन फसलों के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनमें अधिक सब्सिडी का प्रावधान है। राज्यमंत्री ने सरस हाट का सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कुछ कार्य लंबित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पर्यटन विभाग की बौद्ध थीम पार्क, गेट कॉम्प्लेक्स तथा पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिये गये। बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की कार्यवाही की जा रही है तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पर राज्यमंत्री ने आमजन को जागरूक करने के निर्देश दीये।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व सांसद विनोद कुमार सोनकर, पूर्व विधायक लाल बहादुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, भरवारी कविता पासी, जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































