Basic children's sports competition concluded at Guru Govind Singh Sports College

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दौड़, व्यायाम, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

मुख्य अतिथि एएसपीडी एकता सिंह का स्वागत उपनिदेशक बेसिक शिक्षा संजय उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। जिला व्यायाम शिक्षक संजय पांडेय व नीलम सिंह ने अतिथियों का वैज अलंकरण किया। एडी बेसिक लखनऊ श्याम किशोर तिवारी ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। महमूदपुर बेसिक विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान से सभी का मन मोह लिया।

टीम स्पर्धाओं के विजेता:
टेबल टेनिस: बालक वर्ग – अयोध्या प्रथम, गोरखपुर द्वितीय, बालिका वर्ग – गोरखपुर प्रथम, देवीपाटन द्वितीय।
बास्केटबॉल: बालक – मेरठ ने प्रयागराज को हराया, बालिका – गोरखपुर ने प्रयागराज को हराया।
फुटबॉल: बालक – लखनऊ ने गोरखपुर को हराया।
हॉकी: बालिका – प्रयागराज ने गोरखपुर को हराया।
क्रिकेट: बालक – अयोध्या विजेता, बालिका – अयोध्या ने गोरखपुर को हराया।
योगा प्रदर्शन: बालक – देवीपाटन प्रथम, वाराणसी द्वितीय, बालिका – आजमगढ़ व चित्रकूट संयुक्त विजेता, कानपुर द्वितीय।
व्यायाम प्रदर्शन: वाराणसी प्रथम, लखनऊ द्वितीय।
व्यक्तिगत स्पर्धाओं के विजेता:
चक्र क्षेपण: बालक – उदय पुंडीर (सहारनपुर) प्रथम, अंशपाल सिंह (लखनऊ) द्वितीय।
गोला क्षेपण: बालिका – भूमिका (मेरठ) प्रथम, अंशुल (बरेली) द्वितीय।
80 मीटर हर्डल: बालक – मो. समीर (मुरादाबाद) प्रथम, धीरज (मेरठ) द्वितीय, बालिका – रिशा पाल (विंध्याचल) प्रथम, सालेहा (मुरादाबाद) द्वितीय।
चैंपियन खिलाड़ी:
प्राथमिक स्तर एथलेटिक्स: बालक – मोहम्मद (सहारनपुर) 10 अंक, बालिका – नैंसी यादव (वाराणसी) 10 अंक।
उच्च प्राथमिक स्तर: बालक – उदय पुंडीर (सहारनपुर) 10 अंक, बालिका – अनामिका (मेरठ) 13 अंक।
मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश और खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आयोजन में लगे व्यायाम शिक्षकों व अनुदेशकों की सराहना की।

मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रादेशिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का अगला चरण कानपुर मंडल में होगा, जहां ओवरऑल चैंपियनशिप प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *