राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से टीवी तक का सफर तय करने वाली बिहार की क्वीन मनीषा रानीइस वक्त टीवी शो हाले-दिल के लिए खूब प्यार बटोर रही हैं। सरगुन मेहता और रवि दुबे के इस सीरियल में मनीषा का वैसा ही किरदार है, जैसी वह खुद असल जिंदगी में हैं। इन सबके बीच अब मनीषा अपनी नई तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं जिनमें वह दुल्हन बन अपने हमसफर का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने ग्लोसी मेकअप और भारी ज्वेलरी पहनी है। इसके साथ ही चोटी में गजरा भी लगाया है। मनीषा ने ये तस्वीरें शेयर कर लिखा है, कोई नहीं आ रहा हैं। मुझे अभी भी महबूब का इंतजार है। मनीषा रानी के करियर की बात करें, तो वह साल 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 से चर्चा में आई थीं। इसके बाद डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आईं और इसकी विनर रहीं। मनीषा रानी ने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए। अब वह टीवी शो हाले-दिल में सबका दिल जीत रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *