
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र के गाँव जपरा में जलभराव से किसानों की फसलें डूब गई थीं। किसानों की इस समस्या को देखते हुए समाजसेवी अभिनव शुक्ला (रिन्शू) ने अपने निजी प्रयास और गाँववासियों के सहयोग से फसल बचाने का बीड़ा उठाया है।
सोमवार को श्री शुक्ला ने जेसीबी मशीन के माध्यम से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए ड्रेन खुदवाने का कार्य शुरू कराया। इस दौरान ड्रेन सफाई व जल निकासी अभियान में ग्रामीण भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि शुक्ला द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से गाँव के खेतों में भरे पानी की समस्या काफी हद तक कम होगी और किसानों की फसल को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
इस बचाव कार्य में रामपाल शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम, रामपाल वर्मा, सत्यकुमार पाण्डेय, रतिराम, श्रीपाल सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग दिया।