
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का दो दिवसीय प्रशिक्षण सीएमओ कार्यालय हरदोई में दिया गया। एचसीएल फाउंडेशन और स्कूल संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 28 और 30 अगस्त को नेशनल असेसर के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।नेशनल असेसर ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी।प्रतिभागियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर समेत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता प्रबंधन,सेवा प्रदायिगी और रोगी मित्र व्यवहार पर मार्गदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण,पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाना तथा पूरी तरह से रोगी हितैषी वातावरण करना है।इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।साथी ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब राष्ट्रीय आंकलन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान शासन से डीसीपीएम सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।जिसमे मुख्य रूप से स्कूल संस्था से डॉ राहुल (निदेशक),घनश्याम पालीवाल (वरिष्ठ प्रलेखन अधिकारी),आशुतोष त्यागी(प्रोग्राम मैनेजर),अमन कुमार, आदर्श सिंह (प्रोग्राम कॉर्डिनेटर) के अलावा एचसीएल फाउंडेशन से दिव्यांशु साकेत एवं उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।