• December 3, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम एक बार फिर तेजी से करवट लेने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में हाड़ गलाने वाली ठंड (Biting Cold) के साथ कोहरा (Fog) भी कहर बरपाएगा। वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु (Tamil Nadu) समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की भी चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली में पारा लुढ़केगा, शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा (Temperature) तेजी से नीचे आएगा और शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप और बढ़ेगा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 7.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और कोहरे की चादर ने दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है। आईएमडी ने 5 दिसंबर को शीत लहर की चेतावनी दी है जिसके साथ न्यूनतम पारा गिरकर 6 डिग्री तक जा सकता है। दिसंबर का पहला दिन 5.7 डिग्री के साथ अभी तक का सबसे सर्द दिन रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिसंबर से मौसम फिर बदलेगा और गलाने वाली ठंड का अहसास राजधानी के लोगों को हो सकता है।

शहरन्यूनतम तापमान (लगभग)अधिकतम तापमान (लगभग)
नोएडा10 डिग्री23 डिग्री
गाजियाबाद11 डिग्री25 डिग्री
मेरठ8 डिग्री25 डिग्री
गुरुग्राम15 डिग्री24 डिग्री

प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार कम नहीं हुई है। आनंद विहार और चांदनी चौक जैसे इलाकों में एक्यूआई (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ है। चूंकि दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं इसलिए वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। 6 दिसंबर से कोहरा और घना (Dense) होने की चेतावनी जारी की गई है।

शीत लहर और पश्चिमी विक्षोभ

मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के हेड महेश पलावत का कहना है कि अगले 1-2 दिनों में तापमान में तेज गिरावट आएगी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शीत लहर का दौर शुरू होगा जिससे ठिठुरन (Shivering) का अहसास बढ़ेगा। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) के नए दौर के साथ दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का असर बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *