BJP's urgent meeting emphasizes SIR
  • January 16, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर खीरी की एक आवश्यक बैठक 16 जनवरी को नगर पालिका परिषद गोला के सभागार में सुनील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पार्टी के पुरोधा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान के साथ किया गया। इसके उपरांत जिला महामंत्री रामजी मौर्य ने एसआईआर “विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, को लेकर मंडल अध्यक्षों से फार्म 06, 07 एवं 08 के माध्यम से नए मतदाता जोड़ने, संशोधन कराने तथा गलत नाम हटाने की समीक्षा रिपोर्ट ली।

जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2003 के बाद यह महत्वपूर्ण एसआईआर प्रक्रिया हो रही है, जो मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन-मन-धन से इस अभियान में जुटने का आह्वान किया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद गोला के चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि एसआईआर के लिए अब मात्र दस दिन शेष हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता अन्य कार्य छोड़कर नए मतदाता बनाने में जुट जाएं। वहीं जिला महामंत्री एवं अभियान संयोजक ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा कि ड्राफ्टेड वोटर एवं नए मतदाताओं के फार्म पूरी निष्ठा से भरवाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सूची से वंचित न रहे।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामू पाण्डेय, जिला महामंत्री आशू मिश्रा, विनोद लोधी, जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, संतोष कुमारी, जिला मंत्री उमेश शुक्ला, उमा राज, बृजेश सिंह, राकेश अर्कवंशी, दुर्गेश नंदन पाण्डेय, विनय गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, अशोक अवस्थी, रामजी रस्तोगी, बालमुकुंद दीक्षित, संदीप मौर्य, रामानुज मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, दीपक मिश्रा, नीरज सिंह चौहान, अरविन्द गुप्ता, धीरज बाजपेयी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *