राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई: बार एसोसिएशन हरदोई की एक आम सभा की बैठक आज अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा (बहोरवा) ने किया। बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस सभा में बताया गया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हरदोई में 20 और 21 जनवरी को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए बार काउंसिल द्वारा कई सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत मतदान के दौरान अधिवक्ता मतदान एवं उससे जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण न्यायिक कार्य सुचारु रूप से नहीं हो सकेगा और वादकारियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।आम सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बार काउंसिल चुनाव कार्यक्रम के कारण 20 और 21 जनवरी 2026 को बार एसोसिएशन हरदोई के समस्त सदस्य न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सहित कार्यकारिणी के वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।





























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































