Only an educated person can build a healthy society - Dr. Adarsh
  • January 20, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विवेकानंद सभागार ग्रामोदय पी0जी0 कालेज डिघिया खेरिया में “सामाजिक समरसता एवं शैक्षिक विषयक संगोष्ठी “का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी शिक्षाविद् सुशील मिश्र जी ने की ! संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप मे भाजपा नेता डॉ. आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने  कहा शिक्षा प्रत्येक सभ्य समाज की रीढ़ होती है तथा यह देश की प्रगति और समृद्धि का सूचक है!शिक्षा लोगों के शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक और भावनात्मक विकास में सहायक करके उनके व्यक्तित्व का निर्माण करती है!उन्होंने कहा कि सपने दो तरह के होते है! एक वो जो सोये में हम देखते है!और दूसरे वो जो हमें सोने ही नहीं देते ! युवाओं को बराबर ऐसे सपने देखने चाहिए जो उनमें बेचैनी पैदा करते है!उन्हे ऊर्जान्वित करते है! शिक्षा से ही सामाजिक समरसता सम्भव है!                                               “दलित चिंतक शिक्षाविद वनवारी लाल वर्मा ने कहा देश के तेजस्वी और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व में भारत का आज नवनिर्माण हो रहा है! कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज भारत केवल भावनात्मक रूप से नहीं वरन संवैधानिक रूप से भी पूर्णतया एक है आज पूरे भारत का एक संविधान और एक राष्ट्रीय ध्वज है यह अत्यंत गौरव की बात है! गोष्ठी का संचालन डॉ अभय शंकर मिश्र ने किया संगोष्ठी में प्रमुख रूप से आदित्य वर्मा, परविंदर वर्मा, राम बहादुर सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव,उमेश मिश्रा, अंकित सिंह, गौतम राठौर, अयूब खान, राजीव कश्यप, उमेश कुशवाहा,अनुराग, सुयश प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *