Thieves raid Hyderabad: Jewellery worth Rs 48 lakh stolen from two houses; questions raised about police performance
  • January 21, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनियां में चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। चोरों ने गुड्डू वर्मा और सफीक के घर से करीब 48 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मंगलवार की रात चोरों ने पहले गुड्डू वर्मा पुत्र हेमनाथ वर्मा के घर को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी। गुड्डू वर्मा ने बताया कि उनको घटना की जानकारी सुबह उठने पर तब हुई जब कमरों की कुंडी बाहर से बंद मिली घर का मेंन गेट खुला मिला सेफ मे रखे सोने चांदी के जेवरात मे 4 सोने की चौन, दो सोने के मांग टीका, एक झाला सोने का, दो जोड़ी पायल चांदी की, तीन जोड़ी चांदी की पायल जेवरी, एक झाला सोने का, दो जोड़ी पायल चांदी की, दो कमर बिछुआ चांदी के, 3 सोने की गले की माला, एक जोड़ी कुंडलिया, दो सोने के हर दो जोड़ी सोने के कंगन, दो सोने के मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक जोड़ी कमर

बिछुआ, 6 सोने की अंगूठी ,एक कमर पेटी सोने की एक जोड़ी सोने के कुंडल सहित ढाई हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब घर वाले जागे और कमरे का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो लगभग 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इसके बाद चोरों ने गांव के ही सफीक पुत्र जहीर के घर पर धावा बोल दिया। यहां से चोरों ने करीब 8 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद चोर  फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *