राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : जे.डी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा बांकेगंज क्षेत्र में संचालित जानकी देवी कन्या इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता धनंजय उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जानकी देवी कन्या इंटर कॉलेज की स्थापना करने वाले स्वर्गीय पूर्व विधायक राजेश गौतम की दूरदर्शी सोच का परिणाम आज समाज के सामने स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय बेटियों को केवल घर तक सीमित समझा जाता था, लेकिन आज बेटियां राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान भी उड़ा रही हैं।
उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे बड़े सपने देखें और शिक्षा के माध्यम से देश व दुनिया में अपने कॉलेज तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें। धनंजय उपाध्याय ने कहा कि यह मंच राजनीति का नहीं है, लेकिन देश का भविष्य राजनीति से प्रभावित होता है, इसलिए विद्यार्थियों को समाज और राजनीति पर भी सजग दृष्टि रखनी चाहिए। अच्छे, जिम्मेदार और संवेदनशील जनप्रतिनिधियों का चयन ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।
उन्होंने छात्राओं को समाज के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यदि कहीं अन्याय हो रहा हो तो उसका विरोध करना चाहिए। महात्मा गांधी के विचारों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अन्याय करना ही नहीं, बल्कि अन्याय सहना भी गलत है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि समाज में किसी भी गलत कार्य के विरुद्ध संगठित होकर आवाज उठाई जाएगी। अंत में धनंजय उपाध्याय ने कॉलेज के स्टाफ की सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र गौतम, डॉ. विमलेंद्र गौतम, छाया गौतम, दिलशाद कादरी, जयप्रकाश, फारूक लियाकती, चतुर्भुज चौहान, राजा खान, रवि यादव, नजर खान, मोहम्मद शरीफ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































