
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां ब्लाक के शाहपुर विनौरा गांव अचानक पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने गांव बालों को दीपावली का तोहफा दिया है जिसमें प्रभारी मंत्री ने गांव में बारात घर सहित स्वास्थ्य केन्द्र बनवाने की स्वीकृति प्रदान कर दीपावली का उपहार दिया है। आज जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण शाहाबाद विधानसभा की विधायक उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के पति बिलग्राम विधानसभा के पूर्व विधायक उपेन्द्र तिवारी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री को लखनऊ जाना था लेकिन अचानक अपने पास काम करने वाले हरियावां के शाहपुर निवासी कपिल सक्सेना के आग्रह पर उसके गांव शाहपुर बिनौरा पहुंच गए प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो मौके पर सीओ हरियावां SDM सदर सहित तमाम अधिकारी भी शाहपुर विनोरा पहुंच गए। इस दौरान प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने शाहपुर पहुंचकर कपिल सक्सेना व उसके परिजनों से मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी साथ ही शाहपुर विनौरा निवासी अनुज सिंह के आवास पर भी पहुंचे जहां ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी ग्रामीणों के आग्रह पर प्रभारी मंत्री ने गांव के लिए एक बारात घर और स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की स्वीकृति देते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया साथ ही गांव के बुजुर्गों को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया। वही गांव के युवाओं द्वारा गांव स्टेडियम या खेल मैदान न होने की बात प्रभारी मंत्री से कही गई तो प्रभारी मंत्री ने तत्काल एसडीम को निर्देशित कर जल्द ही गांव में एक खेल मैदान चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए। मंत्री असीम अरुण इस दौरान लगभग 1 घंटे तक शाहपुर बिनौरा गांव में रहे। जिस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, प्रीतेश दीक्षित, पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई, नागेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, मेवा सक्सेना, सर्वेश सक्सेना, अतुल राज सिंह, मुन्ना सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।