Courtesy visit of IPS trainee officers to Principal Secretary Home, emphasis on better public service and transparency
  • December 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 77वें आरआर बैच के 23 प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम आम जनता के बीच दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में अधिक समय बिताते हुए जनता की समस्याओं का पारदर्शी ढंग से निस्तारण करें तथा छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु IPS अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली और जनसंवाद के माध्यम से पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने में कोई कमी न छोड़ें। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में समय से बैठकर आगंतुकों से विनम्रता से व्यवहार करने और उनके मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव गृह ने प्रशिक्षु अधिकारियों—अभय राजेन्द्र, अंजना दहिया, अंकित बंसल, बजरंग प्रसाद, दिक्षा भोरिया, दिनेश गोदारा, ईश्वर लाल गुज्जर, सुमेधा मिलिंद, जयबिन्द कुमार गुप्ता, कनिष्क आर. जामकर, मानशी, मो. आफताब आलम, प्रदीप कुमार, प्रेमसुख दरिया, एस. दीप्ती चौहान, समयक चौधरी, संचित शर्मा, सारिका चौधरी, श्लोक गौतम, सृष्टि जैन, शुभम जैन, सिमरन सिंह और विनय कुमार यादव—के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एडीजी प्रशिक्षण बी. डी. पालसन, विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *