District Magistrate made a surprise inspection of the development block Muratganj office.
  • January 20, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पंजिका, आई.जी.आर.एस. पंजिका एवं जनसुनवाई पंजिका का अवलोकन किया। शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अंकित न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी गिरिजेश प्रसाद को निर्देश दिये कि सभी पंजिकाओं में शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किए जाएं तथा शिकायतों के निस्तारण की प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाय।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के गठन की प्रगति की जानकारी लेते हुए बी.एम.एम. को लक्ष्य के सापेक्ष समूह गठन सुनिश्चित करने तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ए.पी.ओ. को विकसित भारत – रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी अधिनियम–2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिशासी अधिकारी, भरवारी से दूरभाष पर वार्ता कर पक्का तालाब के सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाना प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *