
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : आगामी 1, 4, 12, 14 और 22 अप्रैल तथा 9 और 18 मई को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 7 मैचों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विशाख द्वारा अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीसीसीआई, यूपीसीए, स्टेडियम पदाधिकारियों और आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के प्रमुख निर्णय:
✅ सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट: दर्शकों की संख्या के अनुसार भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। स्टेडियम की संरचनात्मक और विद्युत सुरक्षा के ऑडिट के निर्देश दिए गए।
✅ परिवहन और पार्किंग: ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक मेट्रो फीडर बसें चलाई जाएंगी। इनकी पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा।
✅ स्वच्छता और पेयजल: नगर निगम और स्टेडियम प्रबंधन स्टेडियम के बाहरी हिस्से की साफ-सफाई करेगा। पार्किंग और परिसर में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
✅ खाद्य सुरक्षा: स्टेडियम के अंदर और बाहर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए फूड सैंपलिंग टीम तैनात की जाएगी।
✅ मेडिकल सुविधाएं: प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एम्बुलेंस, जीवनरक्षक दवाएं और मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। टीमों के साथ डॉक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
✅ टिकट सुविधा: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों और मेट्रो स्टेशन/एयरपोर्ट पर काउंटर खोले जाएंगे।
✅ सुव्यवस्थित आयोजन: स्टेडियम परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, ताकि सभी विभागों में समन्वय बना रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर सचिन वर्मा, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।