The District Magistrate reviewed the work of Food Safety and Drug Administration.
  • January 21, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने एन.आई.सी. सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण, एकत्र किये गये नमूनों, जब्ती की कार्रवाई, लाइसेंस निलंबन तथा लंबित वादों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेरिट के आधार पर कार्रवाई की जाय तथा किसी भी व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध नियमित व सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त, औषधि निरीक्षक को प्रवर्तन कार्यों में और अधिक सक्रियता लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *