The life of a young man with a cut throat was saved – ENT surgeon Dr. Amit Singh's team performed a difficult operation
  • September 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : जिला चिकित्सालय संबंध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ एक बेहद कठिन और जोखिम भरा ऑपरेशन कर युवक की जान बचाई। बताया गया कि युवक की सांस की पूरी नली, खाने की आधे से ज्यादा नली और गले का आधे से अधिक हिस्सा कट चुका था। ऑपरेशन टीम में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके कोली और सर्जन डॉ. हर्ष देव भारती भी शामिल रहे। डॉ. अमित सिंह ने बताया कि ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था और मरीज की जान कभी भी जा सकती थी। लेकिन समय रहते कटे गले से सांस की पाइप डालकर मरीज की जान बचाई गई। साथ ही रक्तस्राव को भी नियंत्रित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह संभव हो पाया क्योंकि प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वाणी गुप्ता का लगातार सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा। गरीबों के लिए गंभीर से गंभीर सर्जरी अब मेडिकल कॉलेज में संभव हो रही है, जो जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है। मरीज की हालत सामान्य होने के बाद उसे उम्र और स्थिति को ध्यान में रखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर किया गया। वहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी हालत अभी भी गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ वाणी गुप्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन न केवल मेडिकल कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि जनपद के मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण भी साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *