
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क । अमिताभ बच्चन अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर खबरों में बने रहते है। सोशल मीडिया पर अपनी बातों से तो कभी बिना कुछ कहे ही सुर्खियां बटोर ले जाते हैं। इस वक्त वो एक भारतीय पापड़ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, डेनमार्क के कोपेनहेगन की एक महिला ने न केवल एक लोकप्रिय पापड़ ब्रांड की तारीफ की, बल्कि गलती से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्च को ही पापड़ बनाने वाला समझ लिया, जो उस ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं। इस गलतफहमी की वजह से इंटरनेट पर मजेदार टिप्पणियों की बाढ़-सी आ गई है। वह इस वीडियो में कह रही हैं- ये आदमी सबसे बढ़िया पापड़म बनाता है। क्या किसी को पता है कि इस ब्रांड को कहां से खरीदा जा सकता है, क्योंकि मेरे पास पापड़ खत्म होने वाले हैं? अगर आप इन्हें जानते हैं तो कृपया इन्हें बताएं कि वह कितना बढ़िया पापड़म बनाते हैं।