राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। साराभाई वर्सेस साराभाई से मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को मुंबई में किडनी फेल होने से निधन हो गया। अभिनेता 74 वर्ष के थे। सीनियर एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर निधन हुआ था। दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित एस.वी. रोड स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हो गया है। सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने के कारण हुआ। घर पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका निधन हो गया।
फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। बता दें कि, टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरादर निभाने वाले राजेश कुमार और अशोक पंडित ने उन्हें कंधा दिया है। पार्थिव शरीर को कंधा राजेश कुमार और अशोक पंडित ने दिया है।
ये सेलेब्स अंतिम संस्कार में पहुंचे
सतीश शाह का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले वेस्ट में स्थित पवन हंस श्मशान में कई सेलेब्स पहुंचे है। सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं। इसके साथ ही फराह खान और सीनियर एक्टर टीकू तलसानिया भी अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं। जैकी श्रॉफ, रुपाली गांगुली, एक्टर अली असगर, डायरेक्टर कुणाल कोहली और उनकी पत्नी पहुंची। इसके अलावा, तारक मेहता एक्टर दिलीप जोशी भी सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे। टीवी शो साराभाई वर्सेस सारा भाई में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन बेटे बने सुमीत राघवन भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *