"Crowd of patients gathered in the free AYUSH camp! Vivekanand Polyclinic distributed medicines and gave health advice"

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया!

शनिवार, 29 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने विभिन्न रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श और दवाइयों का लाभ उठाया! यह शिविर स्वामी मुक्तिनाथानंद जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जहां मरीजों को आयुर्वेद, पंचकर्म, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, रेकी और प्राणिक हीलिंग जैसी चिकित्सा पद्धतियों से लाभान्वित किया गया!

गठिया, रीढ़ की समस्याएं, त्वचा रोग (सफेद दाग, सोरायसिस), बालों की समस्या, मुंहासे, गुप्त रोग, मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग, श्वास एवं लिवर संबंधी बीमारियों के मरीजों ने शिविर में इलाज कराया!

संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा को पहुंचाना और महंगी इलाज पद्धतियों के बीच गरीब मरीजों को सस्ता, सरल और सुलभ उपचार उपलब्ध कराना है!

इस निःशुल्क शिविर में आयुर्वेद में 12, होम्योपैथी में 45 और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में 17 मरीजों सहित कुल 74 लोगों ने परामर्श और उपचार का लाभ लिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *