
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग समन्वय के अन्तर्गत गन्ना कृषक महाविद्यालय सवायजपुर जनपद हरदोई के सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयोग द्वारा चलाई जा रही ग्रामोद्योगी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में युवाओं को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कुंवर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू विधायक सवायजपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ब्लाक प्रमुख संघ आशुतोष कुमार सिंह सहनिदेषक।। ग्रामोद्योग खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ सुष्मिता सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड हरदोई अरविन्द रंजन जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया हरदोई जगत नारायण सिंह यादव सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र हरदोई सहित लगभग 100 से अधिक लाभार्थियों व भावी उद्यमयििों के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम आशुतोष कुमार सिंह सहनिदेषक द्वारा आयोग द्वारा ग्रामोद्योग के तहत चलायी जा रही योजनाओं कुम्हार सषक्तिकरण हनीमिषन योजना हाँथ कागज उद्योग चर्म उद्योग अगरबत्ती निर्माण रेन्टी के अन्तर्गत लकड़ी के उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र में प्लम्बर इलेक्ट्रीशियन एयर कंडीशनर रिपेयरिंग सिलाई मशीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा साथ ही आयोग द्वारा संचालित महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सुष्मिता सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड हरदोई के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड के माध्यम से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
जगत नारायण सिंह यादव सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र हरदोई द्वारा जिला उद्योग के माध्यम से चलायी जा रही एमवाईएसवाई युवा उद्यमी इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में अरविन्द रंजन जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया हरदोई द्वारा अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में बैंकों के सहयोग का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में सवायजपुर विधायक कुंवर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में रामप्रकाश विश्वकर्मा कार्यकारी ग्रामो. खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आशुतोष कुमार सिंह अयोध्या प्रसाद संध्या सिंह दीपप्रकाश पाण्डेय गोविन्द सिंह गुरदीप सिंह प्रदीप सिंह सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।