
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विवेकानंद सभागार में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत नगर पालिका की समीक्षा से हुई, जहां मंडलायुक्त ने सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान और जल निकासी को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है।
सिनेमा चौराहे के चौड़ीकरण को रीडिजाइन में शामिल करने का निर्देश दिया गया। पीओ नेडा को सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लांट लगाने और पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कहा गया।
एफपीओ, हाईटेक नर्सरी, विद्युत आपूर्ति, टोल फ्री जनसुनवाई, कृषि महाविद्यालय की कक्षाएं, चिकित्सा प्रतिष्ठानों की एनओसी, टेलीकंसल्टेशन, आयुष्मान कार्ड, एमसीडी स्क्रीनिंग, दिव्यांगजनों की योजनाएं, जल जीवन मिशन, फेमिली आईडी, ग्राम पंचायतों का सत्यापन, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्यटन विकास, विद्यालयों की मूलभूत सुविधाएं, जन्म प्रमाणपत्र, पशुपालन, मत्स्य पालन, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र, मातृ वंदन योजना, माध्यमिक शिक्षा, औद्योगिक क्षेत्र, श्रम, उद्योग, समाज कल्याण, तहसील वाद निस्तारण और उर्वरक वितरण जैसे अनेक मुद्दों पर विभागवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियानों की जानकारी दी, जैसे—बच्चों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, कुओं का पुनर्जीवन और कन्या सुमंगला योजना। मंडलायुक्त ने इस पहल को हरदोई मॉडल के रूप में सराहा और इसे अन्य जनपदों में लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल त्रिपाठी, मंडलीय अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।