The District Magistrate and the Superintendent of Police heard the problems of the people.
  • August 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई, के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला जी  सचिव/अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप जी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति सदर सचिव/तहसीलदार श्री सचिन्द्र कुमार शुक्ला जी के निर्देशन मे नवजात शिशु को माता का स्तनपान कराए जाने तथा मानसिक रोग व बौद्धिक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों व नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व उनसे बचाव के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय हरदोई में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री सुबोध कुमार सिंह के द्वारा की गई उनके द्वारा मानसिक रोग तथा बौद्धिक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और डॉक्टर मधुलिका गुप्ता के द्वारा नवजात शिशुओं को माता का स्तनपान कराए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया की मां का दूध केवल पोषण ही नहीं जीवन की धारा है । इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है शिशु को पहले 6 महीने तक केवल स्तनपान पर ही निर्भर रखना चाहिए यह शिशु के जीवन के लिए जरूरी है क्योंकि मां का दूध सुपाच्य होता है और इससे पेट की गड़बड़ियों की आशंका नहीं रहती है मां का दूध शिशु की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है।और इससे महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर और स्तन कैंसर होने की संभावनाएं कम होती हैं शिविर में पी0एल0बी0 कीर्ति कश्यप के द्वारा-महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराए जाने के लिए जागरूक किया गया और मानसिक रोग व बौद्धिक अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान की। पी0एल0वी सुदीप पांडे के द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व उनसे बचाव के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और निःशुल्क विधिक सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की पी0एल0बी0कीर्ति कश्यप एवं सुदीप पांडे के द्वारा उपस्थित महिलाओं को पंपलेट वितरित कर राष्ट्र मध्यस्थता अभियान के बारे में  जानकारी प्रदान की गई शिविर में पी0एल0बी कीर्ति कश्यप ,सुदीप पांडे काउंसलर डॉक्टर गरिमा शुक्ला और जिला महिला चिकित्सालय का स्टाफ और महिलाएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *