
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई के प्रधानाचार्य आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 2025 के अंतर्गत चतुर्थ एवं अंतिम चरण में जनपद के सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया तय की गई है। ऐसे समस्त गैर चयनित पूर्व पंजीकृत एवं नवीन पंजीकृत अभ्यर्थी, जिनका अब तक किसी भी राजकीय आईटीआई में प्रवेश नहीं हुआ है, वे walk in पद सिद्धांत के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।
राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों का विवरण राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पोर्टल पर उपलब्ध है। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी पोर्टल पर नया विकल्प चुनकर अपने मूल अभिलेखों के साथ संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं। वहीं जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करके अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु पंजीकरण/प्रवेश की सुविधा 20 सितम्बर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जबकि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2025 एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 तय की गई है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सी.एस.एन. डिग्री कॉलेज हरदोई में आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संध्या एवं श्रीमती सुरभि सिंह ने एसटीईएम (STEM) क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन एवं स्पॉन्सरशिप योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।