Hindi Day was celebrated with a lecture series and poetry symposium in Krishak Samaj Inter College
  • September 13, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर-खीरी : हिंदी दिवस के अवसर पर कृषक समाज इंटर कॉलेज, गोला में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने की, जबकि संयोजन हिंदी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान माला एवं काव्य गोष्ठी में छात्रा अंशिका सोनी ने हिंदी दिवस की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि “मातृभाषा मां के दूध के समान जीवनदायिनी है।” छात्राओं खुशबू और आरती शाह ने कविता पाठ कर उपस्थितों को प्रभावित किया। हिंदी प्रवक्ता अनुराग बाजपेई और हिंदी शिक्षक विनय श्रीवास्तव ने गद्य-पद्य मिश्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया, वहीं जितेंद्र मिश्र ने हिंदी के विकास की गाथा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि हिंदी का गौरव स्वतंत्रता आंदोलन के समय सबसे अधिक बढ़ा था क्योंकि उस दौर में पूरे भारत के आंदोलन की भाषा हिंदी थी।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से कहा कि “हमें शुद्ध हिंदी बोलने और लिखने की आदत डालनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि सभी विद्यार्थी समाचार वाचन, प्रश्नोत्तरी और व्याख्यान माला में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता लखपत भारती, डॉ. अनिल कुमार, अशोक कुमार वर्मा, अरविंद यादव, देवेंद्र सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *