राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : नगर के मेला मैदान दमोदरपुर स्थित वेदमाता गायत्री मंदिर में आगामी 2 नवम्बर 2025 से 6 नवम्बर 2025 तक माँ गायत्री स्थापना महोत्सव एवं पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन का संचालन युगऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ युग दृष्टा परम पूज्य गुरुदेव पं० श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म संरक्षण शक्ति में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर में शांति, सद्भावना एवं आध्यात्मिक जागृति का प्रसार करना है। आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन संकीर्तन, प्रवचन, यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में शांतिकुंज हरिद्वार से आए विशेष यज्ञाचार्य एवं ब्रह्मवर्चस संस्थान की संगीत मंडली अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बनाएगी। 2 नवम्बर 2025: प्रातः 9 बजे मंगल कलश यात्रा, संध्या 7 बजे संकीर्तन व प्रवचन 3 नवम्बर 2025: प्रातः दीपयज्ञ एवं पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 4 नवम्बर 2025: प्रातः 9 बजे से पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, संध्या 7 बजे संकीर्तन 5 नवम्बर 2025: प्रातः से संध्या तक महायज्ञ, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम
6 नवम्बर 2025: प्रातः 9 बजे से पूर्णाहुति महायज्ञ एवं भंडारा आयोजन किया जा रहा है इसी अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी कलश यात्रा के दौरान कलश उठाकर पूरे नगर में भ्रमण किया और अपने निजी निवास स्थान के सामने सभी श्रद्धालुओं और कलश उठाने वाली महिलाओं को जलपान कराया वहीं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष के पंडित राजेश शर्मा और राजा भैया ने सभी श्रद्धालुओं कलश उठाने वाली महिलाओं राहगीरों को जलपान करते हुए नजर आए।




































































































































































































































































































































































































































