राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : सेवा, राष्ट्रभक्ति और मानवता के पथ पर गत शताब्दी से अविचल अग्रसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वर्णिम यात्रा के पावन अवसर पर, भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा आयोजित “सप्तरंग सांस्कृतिक सप्ताह 2025” का आरंभ सोमवार 3 नवम्बर को एक अद्भुत सांस्कृतिक अध्याय बन गया।
श्री गुरु नानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज का सभागार माँ भारती के जयघोषों, दीपों की ज्योति और संस्कारों की सुरभि से आलोकित हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सेवक सिंह अजमानी, प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रमेश कुमार वर्मा, शाखा अध्यक्ष रुचि ऋतुराज, सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष नरेश चंद्र वर्मा, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. मीनाक्षी तिवारी और अंशु बाजपेई द्वारा माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।मंत्रोच्चार और दीप की लौ के साथ वातावरण में भक्ति, उत्साह और राष्ट्रीय चेतना की आभा फैल गई।कार्यक्रम में राम बहादुर मित्रा के संयोजन एवं छोटेलाल के निर्देशन में बालिकाओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का मनमोहक प्रदर्शन कर “योग से जीवन” का संदेश दिया। योग एवं पर्यावरण विषयक प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सेवक सिंह अजमानी ने अपने संबोधन में कहा “भारत विकास परिषद केवल संगठन नहीं, एक संस्कृति का विस्तार है। सेवा और समर्पण की यह परंपरा तभी साकार होगी जब हम प्रकृति से जुड़ेंगे। सांसें घट रही हैं, आओ पौधे लगाएं हम — यही हमारा सच्चा संकल्प हो।”उन्होंने सभी से अपील की कि अपने जन्मदिन और शुभ अवसरों पर एक-एक पौधा लगाकर उसे सहेजें, क्योंकि “एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है।प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रमेश कुमार वर्मा ने लखीमपुर शाखा की सक्रियता और सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा “यह गौरव का विषय है कि शाखा की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं हैं, और उनके नेतृत्व में दो वर्ष का कार्यकाल समरसता और संगठन की नई दृष्टि लेकर आया है।”नरेश चंद्र वर्मा ने योग प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की, वहीं जोगिंदर सिंह चावला ने कहा कि “सप्तरंग के रंग हमारे सनातन जीवन मूल्यों की सजीव झांकी हैं।”शाखा अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में परिषद द्वारा घोषित पंच परिवर्तन, पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन, पर आधारित विविध गोष्ठियाँ, प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह भर चलेंगे।सप्ताह के संयोजक डॉ. निमेष शुक्ल, सह संयोजक डॉ. पायल राय, सप्ताह प्रभारी अमित सिंह चौहान, सह प्रभारी रचना सिंह, एवं संरक्षक इंजीनियर हरिप्रकाश त्रिपाठी व सतीश टंडन हैं।आकाश में उड़ते रंगीन वेलून ने पंच परिवर्तनों का संदेश फैलाया — “वृक्ष लगाओ, संस्कृति सजाओ, कुटुंब जोड़ो, समाज बढ़ाओ। कार्यक्रम संचालन सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल ने भावपूर्ण शब्दों में किया, जबकि सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।इस अवसर पर मधुलिका त्रिपाठी, रेखा शुक्ला, योगेश गुप्ता, गंगापुत्र मनीष मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, अनिल जायसवाल, विद्यालय परिवार, परिषद सदस्य, बालिकाएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, व्यापारी वर्ग और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल ने बताया कि सप्तरंग सप्ताह के द्वितीय दिवस पर श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमद्भागवत गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ग्रीन फील्ड एकेडमी, श्याम नगर शाखा में आयोजित की जाएगी।अंत में शाखा अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “हम सबके कर्म, संस्कार और समर्पण ही माँ भारती की सेवा का सच्चा उत्सव हैं।




































































































































































































































































































































































































































