राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : वी ओएल ब्लॉक बांकेगंज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर (खुटार) में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों के उत्साह, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा। न्याय पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बांकेगंज के अध्यक्ष आशुतोष गिरि, प्रधानाध्यापक/मंत्री विपिन वर्मा एवं एआरपी हेमंत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है और उनमें टीम भावना, अनुशासन तथा आत्मविश्वास का संचार होता है। खो-खो प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर खुटार की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर फुलिया की टीम ने बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में शानदार प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की। इसके अतिरिक्त अन्य खेल प्रतियोगिताओं दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद, छोटी कूद, कुर्सी आदि में बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग कर खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, लोकगीत और कविताओं के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। समापन समारोह में वक्ताओं ने विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मनोबल भी ऊंचा होता है। खेल बच्चों को जीवन में संघर्ष, अनुशासन और सफलता के लिए तैयार करते हैं। सभी बच्चों को ऐसे आयोजनों में निरंतर भाग लेने की प्रेरणा दी गई। प्रतियोगिता के संचालन एवं पर्यवेक्षण में अभिनव वाजपेई, गौरव शुक्ला, प्रदीप कुमार, विनय शुक्ला, अभिनव वर्मा, अरविंद मिश्रा, सुभाष सक्सेना, विनय शर्मा, रामकृपाल मिश्रा, प्रमोद वर्मा, आदेश कुमार वर्मा, उपासना शुक्ला, अलका पटेल सहित खेल अनुदेशक विनोद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता एवं रविंद्र सिंह राणा का विशेष सहयोग रहा। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









































































































































































































































































































































































































































