छपरा पुलिस ने डॉक्टर सजल कुमार के सनसनीखेज किडनैपिंग केस को सुलझा लिया है। इस केस में पटना का एक डॉक्टर ही मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, भागने की कोशिश करते समय पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई।
1 करोड़ फिरौती की थी योजना
शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारण SSP कुमार आशीष ने बताया कि किडनैपिंग की साजिश किसी बाहरी गैंग ने नहीं, बल्कि अंदर ही अंदर रची गई थी। SSP ने कहा, “पूरे क्राइम की प्लानिंग डॉ. शिवनारायण सिंह ने की थी, जो एक एनेस्थिसियोलॉजिस्ट थे और डॉ. सजल कुमार के साथ रहते थे। उन्होंने डॉक्टर को किडनैप करने के लिए बदमाशों को हायर किया था और करीब 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का प्लान बनाया था।” इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था मामला?
पुलिस के मुताबिक, अपहरण के दौरान छीने गए डॉ. सजल कुमार के ड्राइवर और केयरटेकर के मोबाइल फोन भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए। सारण SSP ने कहा कि आगे की जांच चल रही है, और मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें कि घटना बुधवार रात (17 दिसंबर) की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पहचान सजल कुमार के रुप में हुई जो कि ‘कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर’ के संचालक है। वह बुधवार अपने क्लीनिक से घर के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए चार नकाबपोश बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और डॉक्टर की कार में ही उन्हें शहर से बाहर ले जाने की फिराक में थे। तभी कुछ दूरी पर जाकर जब कोहरे के कारण गाड़ी की स्पीड कम हुई तो डॉ. सजल कुमार ने कार का दरवाजा खोला और चलती गाड़ी से सड़क पर छलांग लगा दी। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर पर गोली भी चलाई लेकिन उन्हें कोई नुक्सान नहीं पहुंचा।

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































