
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव सकेथू निवासी युवक आशीष कुमार पुत्र सन्तकुमार (25) 16 सितंबर को घर में कहासुनी के बाद नाराज होकर बिना बताये शाम साढ़े सात बजे घर से चला गया था। घर वाले उसकी खोजबीन में जुटे थे और काफी परेशान थे। परिजनों ने पुलिस चौकी ढकवा में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। चौकी इंचार्ज महादेवी ने अपनी टीम के साथ युवक की खोजबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि युवक आशीष कुमार भल्लिया बुजुर्ग में देखा गया था और वह ट्रेन में बैठकर जाने की कोशिश कर सकता है।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस और परिजनों ने आने-जाने वाली ट्रेनों में खोजबीन शुरू की। 17 सितंबर को घरवालों ने लखनऊ से मैलानी जाने वाली ट्रेन में आशीष कुमार को पहचान लिया। पुलिस की मदद से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया और चौकी इंचार्ज महादेवी ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्य के लिए चौकी इंचार्ज महादेवी, कांस्टेबल संजय कुमार, शिवेंद्र यादव, तरुण कुमार की टीम की सराहना हो रही है, जिन्होंने अपनी सक्रियता और मेहनत से गुमशुदा युवक को ढूंढ निकाला और परिजनों की चिंता दूर की।