
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सीएचसी शाहबाद में गुरुवार को दोपहर उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रजनी तिवारी ने निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक है। लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ देकर सरकार सेवा कर रही है। उन्होंने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाया। हेल्थ एटीएम लगाया जिसमें सभी प्रकार की जांच होती हैं। और ऑक्सीजन की कमी अब पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने अपने स्वागत भाषण में बताया उच्च शिक्षा मंत्री के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम कार्य हुए हैं। जल्द ही सीएचसी में जन औषधि केंद्र स्थापित होने जा रहा है जिसमें लोगों को अच्छी दवाइयां कम मूल्य पर प्राप्त होगी। इस मौके पर एसडीएम अंकित तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अधिकारी के के सोनकर, भाजपा के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, फार्मासिस्ट अनिल मिश्रा, बीके मिश्रा, डाक्टर जीशान खान,डॉक्टर मुरारी लाल गुप्त, जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत, पूर्व प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी, सुभाष चंद्र रस्तोगी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।